News and Events

Oxfam इंडिया के सहयोग से pgvs ने लगाया आयरन रिमूवल प्लांट

Date and Time: 2019-03-30 00:00:00.000000

♦  ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान  ने आयरन रिमूवल प्लांट द्वारा पानी को आयरन मुक्त बनाया

 
खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया ने सबसे पहले जल ग्रहण कर की शुरुवात*
 
गोरखपुर (सदर)
गोरखपुर शहर के दक्षिणांचल में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर जंगल कौड़िया ब्लॉक बसा हुआ।
इस ब्लॉक के 10 गांव में पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल ग्रमीण विकास संस्थान द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर कार्य किया जा रहा है तथा लोगो को आपदा से लड़ने व बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
कौड़िया ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर उत्तर में बसे राजस्व ग्राम-मड़हा गोकुली का pgvs द्वारा जब जल परीक्षण कराया गया तो चौका देने वाला मामला सामने आया जल निगम की रिपोर्ट के अनुसार जल में आयरन की मात्रा इतनी थी, जिसे पीने से स्थानीय लोगो का लीवर, गुर्दा, शरीर के अन्य अंग प्रभावित हो रहे थे और जिसका अंत भयंकर हो सकता है।
जिसे मद्देनजर रखते हुए PGVS द्वारा इस गांव में OXFAM इंडिया के सहयोग से आयरन रिमूवल प्लांट लगाया गया, जिसे खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया द्वारा शुरू किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी श्री रत्न प्रकाश चौधरी ने संस्थान के इस कार्य की सराहना की तथा उन्होंने बताया की IRP का यब माडेल काफी बेहतर है जो लोगो के स्वास्थ्य को लेकर काफी लाभदायक होगा, उन्होंने बताया कि अब पंचायत इस मॉडल को अपने ग्राम विकास योजना में पीजीवीएस के सहयोग से जोड़ने का प्रयास करेगी और पूरे ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं के जल की जांच भी कराई जाएगी।
खंड विकास अधिकारी ने PGVS की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए इस मॉडल को अडॉप्ट करने और ब्लाक आपदा प्रबंधन योजना बनाने की इच्छा भी जातायी।