News and Events

*आपदाओं में नाभिकीय(परमाणु) आपदा के खतरनाक प्रभाव*/ effect of radiation after atomic blast

Date and Time: 2019-03-02 00:00:00.000000

 *आपदाओं में नाभिकीय(परमाणु)

आपदा के खतरनाक प्रभाव*
 
नाभिकीय अस्त्र या परमाणु बम एक विस्फोटक युक्ति है जिसकी विध्वंसक शक्ति का आधार नाभिकीय अभिक्रिया होती है। यह नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) या नाभिकीय विखण्डन (nuclear fission) या इन दोनो प्रकार की नाभिकीय अभिक्रियों के सम्मिलन से बनाये जा सकते हैं। दोनो ही प्रकार की अभिक्रिया के परिणामस्वरूप थोड़े ही सामग्री से भारी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है। आज का एक हजार किलो से थोड़ा बड़ा नाभिकीय हथियार इतनी ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है जितनी कई अरब किलो के परम्परागत विस्फोटकों से ही उत्पन्न हो सकती है। नाभिकीय हथियार महाविनाशकारी हथियार (weapons of mass destruction) कहे जाते हैं।परमाणु बम में विस्फुटित होने वाला पदार्थ यूरेनियम या प्लुटोनियम होता है। यूरेनियम या प्लुटोनियम के परमाणु विखंडन (Fission) से ही शाक्ति प्राप्त होती है। इसके लिए परमाणु के केंद्रक (nucleus) में न्यूट्रॉन (neutron) से प्रहार किया जाता है। इस प्रहार से ही बहुत बड़ी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती है। इस प्रक्रम को भौतिक विज्ञानी नाभिकीय विखंडन (nuclear fission) कहते हैं। परमाणु के नाभिक के अभ्यंतर में जो न्यूट्रॉन होते हैं उन्हीं से न्यूट्रान मुक्त होते हैं। ये न्यूट्रॉन अन्य परमाणुओं पर प्रहार करते हैं और उनसे फिर विखंडन होता है। ये फिर अन्य परमाणुओं का विखंडन करते हैं। इस प्रकार शृंखला क्रियाएँ आरंभ होती हैं। परमाणु बम की अनियंत्रित शृंखला क्रियाओं के फलस्वरूप भीषण प्रचंडता के साथ परमाणु का विस्फोट होता है।
परमाणु विकरण (रेडिएशन) से बचाव
 
क्या करे
* अगर कोई तेज़ आग का गोला या रोशनी नज़र आए तो उसकी तरफ़ मत देखिए।
ये किरणे आपको अंधा कर सकती है।
* जितना जल्दी हो सके किसी बंद जगह पर ख़ुद को क़ैद कर लीजिए।
* रेडिएशन मीलों दूर तक फैलता है। ज़्यादा दूर जाने के बजाय जहां हैं वहीं ख़ुद के लिए महफ़ूज़ पनाहगाह तलाश लीजिए.
* लिहाज़ा अपने कपड़े तुरंत बदल लीजिए।
* बदन को अच्छी तरह साफ़ कर लीजिए।
*जो कपड़े उतारें उन्हें किसी प्लास्टिक के बैग में बंद करके इंसानों और जानवरों से जितना दूर हो सके उतना दूर रखें।
*साबुन से अपने शरीर को अच्छी तरह से धो लें।
*अपनी नाक, कान और आंखों को बहुत नाज़ुक तरीके से किसी साफ़ कपड़े या टिशू पेपर से साफ़ कीजिए.
* जहा ठहरे उस जगह को पूरी तरह से बंद करले
* भोजन हेतु प्रयोग होने वाली सामग्रियों को बिल्कुल पैक रखे
*बाहर की किसी वस्तु के सेवन से बचे। 
 
क्या न करे
 
 *स्नान करते समय बदन को न रगड़े। 
 * बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
*रेडिएशन कंडीशनर के साथ चिपक कर आपके बालों में जमा हो सकता है ।
*भोजन को खुला न  छोड़े
* कोसिस करे कि 1 सप्ताह तक बाहर से कुछ भी अंदर न लाये
* मांस का सेवन भी न करे।
* गेंहू या किसी भी अनाज को बिना धोए प्रयोग में न लाये।