आभा पेन क्लिनिक द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन/ A health Camp by Abha Pain Clinic
Date and Time: 2019-02-27 00:00:00.000000
♦ आभा पेन क्लिनिक द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन
जैसा की हम जानते है की भारत में लगभग ३५% प्रतिशत आबादी में लम्बी अवधी का दर्द देखने को मिलता है । समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जो इस दर्द से निजात पाने की सोचते भी है और हर संभव प्रयास भी करते ,यही दूसरे पहलु में कुछ ऐसे भी लोग है जो चाह कर भी अर्थ के आभाव में परामर्श रहित होते है ।
समाज में पनप रहे इस पुराने दर्द को समझते हुए व लोगो तक खुद जाके लोगो को परामर्श देने की मुहीम आभा पेन क्लिनिक द्वारा शुरू की गयी जिस मुहीम द्वारा प्रदेश के कुछ ऐसे नाजुक वर्गीय क्षेत्र का चुनाव किया गया ।
आभा पेन क्लिनिक की इस मुहीम द्वारा लोगो तक जाके लोगो को ,लोगो के बिच में ही पुराने दर्द से निवारण हेतु निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है ।
आभा पेन क्लिनिक की इस मुहीम के दौरान लखनऊ नगर के गोमतीनगर क्षेत्र के विजय खंड में 27/02/2019 को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य चिकित्सक द्वारा मरीजों को सलाह दी गयी और कुछ विधिया भी बताई गयी ।
इस शिविर में एक बड़ा क्षेत्र लाभान्वित हुवा ।
बतादे की आभा पेन क्लिनिक में हर पुराने दर्द से लगभग निजात दिलाई जाती है, यहाँ दर्द प्रबंधन के तीनो आयामों पर कार्य होता है , यहाँ भौतिक चिकित्सा, सुई-दवा-सर्जरी, रहन-सहन-खान-पान , तथा दर्द के प्रति उनकी नकारात्मक विचारधारा में परिवर्तन भी किया जाता है ।
आभा पेन क्लिनिक पर जनरल फिजिशियन के साथ डॉक्टरों का एक पैनल है जिनके सलाह से दर्द का प्रबंधन करते है ।
मुख्य चिकित्सक
Dr. Bhanu mall
MBBS (osmania univ.)
DTM&H (Mahidol univ. Bangkok)
M. Med. ( Univ. Of Singapore), Ayurveda Ratna, D.accupuncture
(Physician and consultant, Abha Pain Clinic )
क्लीनिक का पता-
4/25, विराट खंड, निकट अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ
फ़ोन- 0522-2985976, 4235762
Mob- 993603334