Divyango ke Vikas ke liye Sarkar ki Saugat
Date and Time: 0000-00-00 00:00:00.000000
♦
*समाज के दिव्यांगों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो रहे है*
दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अहम् हिस्सा है ,जिन्हे काफी नाजुक भी माना जाता है| समाज की इस अहम् नाजुकता को ध्यान में रखते हुए समाज में सरकार व स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा निरंतर इस प्रयास को धार दी जा रही है और इस नाजुकता को मद्देनजर रखते हुए इस विषय पर प्रयास हो रहा है जो समाज में दिव्यांगों को आगे बढ़ने में गति प्रदान कर रहे है जिससे समाज का एक अहम् हिस्सा आगे बढ़ रहा है|
सतत विकास लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह अहम् कदम उठाये जा रहे है जिससे समाज का कोई अहम् हिस्सा विकास विहीन न रह जाये |
उतर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों को आगे बढ़ाने हेतु दिव्यांगों की आत्मनिर्भरता और प्रोत्साहन के लिए नयी योजनाओ का आरम्भ हुवा है, प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ वांछितों तक सही तौर से पहुंचे , इसके लिए दिव्यांगजन के कल्याण व आत्मनिर्भरता के लिए उत्तर प्रदेश में कई योजनाओ का सञ्चालन किया जा रहा है | दिव्यांगजन का भरण पोषण सहज बनाने के लिए दिव्यांगजन पेंशन ३०० से बढाकर ५०० कर दिया है| राज्य सरकार द्वारा समय समय पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन कर उनको निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जा रहा है, ताकि उनका जीवन सुगम व व सरल हो सके|