News and Events

पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान कार्यालय पर NASB की बैठक सम्पन्न हुई

Date and Time: 0000-00-00 00:00:00

♦  पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान कार्यालय पर NASB की बैठक सम्पन्न हुई

 
पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान के समन्वयन कार्यालय विराट खंड, गोमतीनगर लखनऊ में दिनांक 14/04/18 को दिन नेशनल अलायन्स फ़ॉर स्वच्छ भारत (NASB) के सदस्य संगठनों की बैठक की गई ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक करने व अपने अधिकारों का सही प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की बात पर बैठक में ठप्पा लगाया गया।
सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी को मानते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को अपने अपने स्तर तत्पश्चात संगठन स्तर पर बड़ा प्रारूप देने की बात पर सहमति जातायी।
मतदाता का मतदान सही दिशा में हो किसी भी मतदाता का मत किसी भी गलत दिशा में जाकर बेकार न हो इन सभकी जिम्मेदारी बैठक में ली गई।