News and Events

पूर्वाञ्चल ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया ग

Date and Time: 2019-03-28 00:00:00

♦  *पूर्वाञ्चल ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया*

 
*बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपम्प व शौचायल का बाढ़ प्रभावी क्षेत्र में उच्चीकरन*

सतत विकास लक्ष्य 2030* (SDG 2030) के लक्ष्य संख्या 6  के अनुसार स्वच्छ जल व स्वच्छता की हर नागरिक तक पहुँच हम सबका कर्तव्य है।सौचालय व हैंडपंप को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऊँचा बना कर जल की स्वच्छता व पर्यावरण(डेफिकेशन फ्री) की स्वच्छता को बनाये रखा जा सकता है ।


गोरखपुर जिले के उत्तरांचल में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल कौड़िया ब्लॉक मुख्यालय पर PGVS द्वारा OXFAM इंडिया के सहयोग से आपदा जोखिम न्यूकिकरण परियोजना के अंतर्गत प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण में मूल रूप से ब्लॉक पर उपस्थित पंचायती राज विभाग के अधिकारी , सचिव ग्राम प्रधान व जल निगम के अधिकारियों के बीच स्वच्छ भारत अभियान द्वारा सौचालय व हैंडपम्प के उच्चीकरण अनुमोदित मॉडल की चर्चा की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा यह बताया गया कि जो भी बाढ़ प्रभावी क्षेत्र है, उन क्षेत्रों में  हैंडपंप व सौचालय को ऊँचे स्थान पर ही बनाया जाए तथा इन्हें जमीन से कम से कम 3 फ़ीट ऊपर उठाया जाए ताकि बाढ़ के समय मे ये डूबे नही और इनका प्रयोग किया जा सके।
अगर बाढ़ के समय ग्रामीणों द्वारा दूषित जल व ओपेन डेफिकेशन पुनः किया जाएगा तो क्षेत्र में तेज़ी से, JE/AES तथा अन्य खतरनाक बीमारियां दस्तक देंगी जिससे जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
साथ यह भी बताया गया कि कैसे सरकारी भवनों को निश्चित रुप मे हर हाल में आपदा रोधी बनाया जाए।
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत ग्रामपंचायत अपने कुल विकास कार्य के व्यय का 5% प्रतिशत आपदा न्यूनीकरण हेतु ख़र्च कर सकती है, इसके बारे में भी वृहद चर्चा की गई। 
 
प्रशिक्षण के अंत मे खंड विकास अधिकारी द्वारा PGVS टीम को आभार ज्ञापित किया गया तथा उन्होंने बताया कि पंचायत इन सभी मॉडल को अपने कार्ययोजना में उतारेगी।
 
इस मौके पर PGVS के प्रोग्राम मैनेजर राघवेंद्र सिंह, मीडिया मैनेजर अभय पांडेय, सुगमकर्ता पूजा गौड़, खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया रत्न प्रकाश चौधरी, पंचायत अधिकारी गण, सचिव ,ग्राम प्रधान व जल निगम के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे