News and Events

विभिन्न आपदाओं के मद्देनजर ऑक्सफैम इंडिया की साझेदारी में PGVS द्वारा ग्राम आपदा प्रबंधन समिति का

Date and Time: 2019-06-13 00:00:00

♦  बात अगर आपदाओं की करे तो हमारे उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा कुल 19 प्रकार की आपदाएं चिन्हित किये गए है जिसकी संभावना हर समय बनी रहती है, इस प्रकार के आपदाओं में जन या धन के नुकसान होने पर राज्य आपदा मोचन निधि से मुआवजे का भी प्राविधान है।

इस मानसून के समय मे अगर सबसे बड़ी आपदा कोई है तो वो बाढ़ की है जिसको लेकर अब तैयारी होनी जरूरी है।
इसी क्रम में बाढ़ के मद्देनजर पीजीवीएस द्वारा ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से गोरखपुर के जंगल कौड़िया ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति का गठन पहले से किया गया है तथा 10 नए ग्राम पंचायतो में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के गठन हेतु ग्राम पंचायत में प्रधान की अध्यक्षता में पीजीवीएस के सहयोग से बैठक कर समिति का गठन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मानसून को ध्यान में रखते हुए आज ऑक्सफैम इंडिया के सांझेदारी में पीजीवीएस द्वारा संचालित DRR परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड जंगल कौड़िया के ग्राम पंचायत केवटलिया में VDMC का गठन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान दरोगा सिंह, लेखपाल जितेंद्र कुमार पांडेय, आशा, आगनवाड़ी, जे.ई., सफाईकर्मी, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, SHG अध्यक्ष, सक्रिय स्वयंसेवक, शिक्षामित्र, रसोइया, तैराक एवं संस्था के कार्यकर्ता अभय पांडेय, सीमा पांडेय उपस्थित थे। बैठक के दौरान परियोजना समन्वयक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न आपदाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी, राहत एवं बचाव जोखिम न्यूनीकरण हेतु विभाग वाइज योजना निर्माण कर ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाएगा साथ ही ग्राम पंचायत के सभी सेवादाताओं को आपदा न्यूनीकरण एवं बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा जिससे किसी आपदा के समय स्थानीय स्तर पर जन धन के नुकसान को कम किया जा सके।